Maharajganj

मंच पर आते ही निरहुआ ने देवी गीत गाकर बांधा समा,बेकाबू भीड़ को संभालने में पुलिस का छूट रहा पसीना,एसपी ने सभाली कमान 

मंच पर आते ही निरहुआ ने देवी गीत गाकर बांधा समा,बेकाबू भीड़ को संभालने में पुलिस का छूट रहा पसीना,एसपी ने सभाली कमान 

महराजगंज महोत्सव के दूसरे दिन आजमगढ़ से सांसद और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ने शमा बांधा ।उनमें भक्ति भरे गीत से दर्शक  सराबोर हो गए। इसके बाद दिनेश लाल यादव  ने निरहुआ  रिक्शा वाला गीत गाकर दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया।वहीं भीड़ को संभालने के लिए पुलिस बल को पसीना बहाना पड़ रहा है। स्थिति की बेकाबू देख एसपी डॉ कौस्तुभ को ख़ुद कमान सभाला। इसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई ।

Anuj

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील